Cuelink

Tuesday 18 September 2018

How to start writing blog on Blogger


 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  जाना की अपना लेख या ब्लॉग हम कहा लिख सकते हैं।  इस ब्लॉग पोस्ट में आज मैं आपको Blogspot.com पर ब्लॉग पोस्ट कैसे डाले यह बताउंगी

blogger.com  पे क्लिक कीजिये। 





अपना G mail ID EMAIL की जगह पर डाले और NEXT पर क्लिक करें। 

क्लिक करने के बाद आपका blogger account खुल जायेगा।  



यहाँ पर मैंने पहले से ही बहुत  सारे पोस्ट्स लिखे हैं।

New Post  पे क्लिक  करें
जब आप New Post पे click करेंगे तोह आपको नीचे दिया  गया  screen दिखाई  देगा


Post टाइटल पर आप अपने लेख का Title डाले।  नीचे आप आपने लेख लिख सकते हैं

यदि आपको पिक्चर या Image डालने हैं तोह Link बटन के साइड में जो छोटा आइकॉन हैं उसपर क्लिक करे और जो इमेज आपको डालनी हैं वह इमेज अपलोड करे

लिखने के बाद आप पब्लिश बटन दबाये और अपने ब्लॉग पोस्ट को ऑनलाइन सबमिट कर दे

आपका ब्लॉग पोस्ट कैसा दिख रहा हैं यह जानने के लिए दायें तरफ के सबसे ऊपर जो Blogger इमेज हैं उस पर  क्लिक करें। ऐसा करने से आप पिछले पेज पर चले जायेंगे और वहां पर view बटन पर क्लिक करके  अपना ब्लॉग अगले विंडो में देख सकते हैं
कृपया यहाँ तक प्रैक्टिस करें। अगले ब्लॉग में हम जानेंगे कैसे लिंक्स ऐड करने हैं 

No comments:

Post a Comment

ऑनलाइन पैसे कमाए - ब्लॉगर के जरिये ब्लॉग कैसे बनाये (How to create blogger account )

ऑनलाइन पैसे कमाए - ब्लॉगर के जरिये ब्लॉग कैसे बनाये  आज मैं आपको ब्लागस्पाटcom  में अपना अकाउंट कैसे खोलना हैं वह बताउंगी।  ऑनल...